T20 WC 2024: पाकिस्तान की हार से बना गजब संयोग, क्या टीम इंडिया जीतेगी वर्ल्ड कप?

टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम को बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम को USA के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सुपर ओवर में हार मिली। पाकिस्तान टीम की इस हार के बाद एक ऐसा संयोग बन रहा है, जिससे टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत सकती है। जी हां, आज से करीब 17 साल पहले जब पाकिस्तान की टीम मैच टाई होने पर हारी तो भारत ने विश्व कप की ट्रॉफी उठाई थी। आइए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है…

पाकिस्तान की टीम को टाई मैच में मिली हार

हम बात कर रहे हैं टी-20 विश्व कप 2007 की। पाकिस्तान की टीम को डर्बन में खेले गए ग्रुप स्टेज के 10वें मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ये मैच 14 सितंबर 2007 को खेला गया था। जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 141 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम भी 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। इसके बाद मैच टाई हुआ तो बॉल आउट से नतीजा निकाला गया।

https://x.com/CricCrazyJohns/status/1799048370931339630

पाकिस्तान के गेंदबाज रहे फेल

बॉल आउट में तीन राउंड हुए। जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने बॉल को स्टंप से हिट कर गिल्लियां उड़ा दीं, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट को छू भी नहीं पाया। दूसरे राउंड में हरभजन सिंह ने भी गिल्लियां बिखेरीं, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाज उमर गुल फेल रहे। इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने भी बॉल को हिट किया, लेकिन शाहिद अफरीदी इसमें नाकाम रहे। इस तरह बॉल आउट में टीम इंडिया ने ये मुकाबला 3-0 से जीता।

https://x.com/ICC/status/1798856045865161111

बन रहा गजब संयोग

इस मैच में हार के बाद पाकिस्तान की टीम ने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। जहां उसका सामना टीम इंडिया से हुआ। जिसमें टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबला 5 रन से जीता। अब पाकिस्तान की हार के बाद टीम इंडिया की जीत को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। भारतीय टीम अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। अब टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून और यूएसए के खिलाफ 12 जून को मुकाबला खेलने के लिए तैयार है। देखना होगा कि भारतीय टीम इन मैचों में प्रदर्शन कर सुपर-8 का सफर कैसे तय करती है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *