गांधी जयंती पर मालदा डिवीजन में स्वच्छता शपथ और व्यापक सफाई अभियान

मालदा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बुधवार को पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान और शपथ समारोह आयोजित किए गए। ये कार्यक्रम देशभर में चल रहे “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान के तहत हुए, जिसका समापन 2 अक्टूबर को “स्वच्छोत्सव” के रूप में किया गया। इसके अलावा “स्वच्छता पखवाड़ा” (1-15 अक्टूबर) और “स्पेशल स्वच्छता कैंपेन 5.0” (2-31 अक्टूबर) भी शुरू हो चुका है।

मालदा डिवीजन के विभिन्न स्टेशनों, यूनिटों और कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। सभी को “स्वच्छता शपथ” दिलाई गई, जिसमें हर कर्मचारी ने साल में 100 घंटे या सप्ताह में 2 घंटे स्वच्छता के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया।

मालदा में इको पार्क पर डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, ईआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ अध्यक्ष मनीषा गुप्ता और अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में श्रमदान किया गया। परिवार के सदस्यों और कर्मचारियों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया और स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया।

मालदा टाउन रेलवे स्टेशन पर सीनियर डीएमई (ई एंड एचकेएम) प्रदीप दास के निर्देशन में स्वच्छता शपथ और सफाई अभियान आयोजित हुआ। अधिकारी और कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

भागलपुर स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन में ही पर्चे बांटकर स्वच्छता और स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी दी गई। साथ ही यात्रियों को जागरूक करने के लिए अस्थायी सामग्री भी वितरित की गई।

जमालपुर डीजल शेड में सीनियर डीएमई (डीजल) कृष्ण कुमार दास के नेतृत्व में प्रभात फेरी और जागरूकता कार्यक्रम हुआ। रेलवे इंटर कॉलेज के शिक्षक-छात्र भी इसमें शामिल हुए। करीब 200 प्रतिभागियों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।

इसी तरह जमालपुर, साहिबगंज, न्यू फरक्का, जंगीपुर रोड, हंसडीहा और कई अन्य स्टेशनों, डिविजनल रेलवे हॉस्पिटल, डिपो और कॉलोनियों में भी सफाई अभियान चलाया गया। आरपीएफ जवानों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्लेटफॉर्म, ट्रैक और दफ्तरों में श्रमदान किया।

मालदा डिवीजन ने साफ संदेश दिया कि वह “स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत” की भावना को आगे बढ़ाता रहेगा और महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित होकर रेलवे परिसरों को साफ-सुथरा और हरित बनाने की दिशा में निरंतर काम करता रहेगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading
    मुर्शिदाबाद विवाद पर अश्विनी चौबे का बयान, कहा—“बाबर के नाम पर मस्जिद शिलान्यास सनातन संस्कृति पर हमला”, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की उठाई मांग

    Continue reading