भागलपुर और साहिबगंज में पूर्व रेलवे द्वारा स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान के तहत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर और स्वास्थ्य जांच कैंप

मालदा, 18 सितम्बर 2025।स्वच्छता ही सेवा-2025 (Swachhotsav) अभियान के अंतर्गत पूर्व रेलवे मालदा मंडल की ओर से सफाई मित्र सुरक्षा शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया गया। यह पहल मालदा मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुपा घोष के नेतृत्व में की गई।

भागलपुर में स्वास्थ्य जांच

भागलपुर हेल्थ यूनिट में आयोजित शिविर की निगरानी डॉ. सत्येंद्र कुमार, सहायक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (ACMS)/भागलपुर ने की। यहां सफाई मित्रों ने स्वास्थ्य जांच कराई और चिकित्सा परामर्श लिया।

साहिबगंज में विशेष कैम्प

मुख्य स्वास्थ्य इकाई साहिबगंज में डॉ. जी.पी. सिंह, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी (ADMO) के नेतृत्व में 24 सफाई मित्रों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
जांच में रक्तचाप, शुगर लेवल और बीएमआई की जांच शामिल रही। साथ ही टीबी, त्वचा रोग, श्वसन संबंधी समस्याओं और व्यावसायिक स्वास्थ्य जोखिमों पर जागरूकता सत्र आयोजित किए गए।

शिविरों के प्रमुख उद्देश्य

  • सफाई मित्रों का व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण करना।
  • कार्यस्थल से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं और सुरक्षा पर जागरूकता बढ़ाना।
  • सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान और उपचार हेतु रेफरल देना।
  • स्वच्छता कर्मियों के बीच स्वास्थ्य और सुरक्षा की आदतों को बढ़ावा देना।

निरंतर पहल

पूर्व रेलवे मालदा मंडल ने घोषणा की है कि ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर हर तिमाही आयोजित किए जाएंगे। साथ ही रेफरल मामलों की निगरानी और नियमित जन-जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।

यह पहल सफाई मित्रों के सम्मान और स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पूर्व रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भीषण शीत लहर जारी, तापमान शून्य से नीचे

    Share जम्मू-कश्मीर। बुधवार को जम्मू-कश्मीर…

    Continue reading
    सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, देर रात सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

    Share कांग्रेस की वरिष्ठ नेता…

    Continue reading