WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251007 WA0105

मालदा, 07 अक्टूबर 2025: भारतीय रेलवे के स्वच्छता पखवाड़ा (1 से 15 अक्टूबर 2025) और स्पेशल कैंपेन 5.0 (2 से 31 अक्टूबर 2025) के तहत मालदा मंडल ने रेलवे ट्रैक और आसपास के क्षेत्रों में गहन सफाई अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य यात्रियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और स्वास्थ्यकर वातावरण सुनिश्चित करना तथा स्थानीय समुदायों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

अभियान के दिन 7 पर मालदा मंडल ने “स्वच्छ पत्री (Clean Tracks)” अभियान संचालित किया। इसके तहत रेलवे ट्रैक और स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। अभियान में कचरा फैलाने और खुले में शौच करने पर रोक लगाने के साथ-साथ अनावश्यक झाड़ियों और घास को हटाकर सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण बनाए रखना शामिल था।

इस दौरान मालदा मंडल के प्रमुख स्टेशनों मालदा टाउन, न्यू फरक्का, बरहर्वा, साहिबगंज, भागलपुर, सुलतानगंज और जमालपुर में सफाई कार्य किए गए। अधिकारियों, सुपरवाइजर्स और Onboard Housekeeping Services (OBHS) कर्मचारियों की टीम ने ट्रैक किनारे और स्टेशन परिसर में कचरा उठाने और सफाई का कार्य किया।

साथ ही यात्रियों और स्थानीय समुदायों में जागरूकता फैलाने के लिए अभियान के दौरान खुले में शौच और कचरा फेंकने से बचने के लिए संदेश दिए गए, ताकि लोग जिम्मेदार व्यवहार अपनाएं और रेलवे परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखें।

मालदा मंडल ने यह भी बताया कि यह अभियान स्वच्छता पखवाड़ा और स्पेशल कैंपेन 5.0 के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए लगातार जारी रहेगा, और मंडल यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और स्वास्थ्यकर वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें