GridArt 20240309 101806388
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब1रुपये भेजती थी,तब मात्र15पैसे जनता तक पहुँचते थे। आज एनडीए सरकार किसानों-गरीबों के खाते में सीधे पैसे भेजती है। देश राहुल गाँधी की नहीं,पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा करता है।

मोदी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस ना अपने विधायकों को एकजुट रख पा रही है,न उनका भविष्य सुरक्षित है। जो राहुल गाँधी अमेठी और रायबरेली सहित उत्तर प्रदेश की किसी सीट से कांग्रेस के जीतने की गारंटी नहीं दे सकते,वे किसानों को फसल खरीदने और30लाख युवाओं को नौकरी देने की गारंटी कैसे दे सकते हैं?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने लोकसभा चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखायी। उन्होंने राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बनने का सुरक्षित रास्ता चुन लिया। हारने के डर से सहमी कांग्रेस की किसी भी गारंटी पर जनता को भरोसा नहीं।