Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Picsart 23 11 02 18 38 09 931

बिहार सरकार लगातार भ्रष्टाचार उन्मूलन कार्यक्रम में लगी हुई है। राज्य सरकार को भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर सरकारी कर्मचारी हो या अन्य हर किसी पर एक्शन लिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब सारण जिले के तरैया प्रखंड के बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह के ठिकानों पर निगरानी विभाग की छापेमारी की गई है। इस छापेमारी में एक किलोग्राम सोने के गहने और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

दरअसल, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह पर आय से 85 फीसदी ज्यादा संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। इनके खिलाफ पटना में 30 अक्टूबर को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पटना से पहुंची निगरानी की टीम ने तरैया में बीडीओ कार्यालय में छापेमारी की। निगरानी विभाग की टीम ने सारण और वैशालीजिले में स्थित बीडीओ के तरैया प्रखंड कार्यालय, मढौरा स्थित घर और हाजीपुर के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित ससुराल में एक साथ छापेमारी की।

बताया जाता है कि, वहां टीम को कुछ हाथ नहीं लगा। प्रखंड कार्यालय में निगरानी के पुलिस उपाधीक्षक अपने पदाधिकारियों के साथ करीब साढ़े 9 बजे पहुंच गए। उन्होंने प्रखंड के प्रधान लिपिक को साथ लिया और बीडीओ के मढौरा स्थित आवास पर छापेमारी की।करीब साढ़े 11 बजे बीडीओ कार्यालय पहुंची और वहां रखी दो अलमारियों का ताला तोड़वा दिया। अलमारियों को टीम के सदस्यों द्वारा बारीकी से खंगाला गया।

उधर, तलाशी के बाद निगरानी टीम के प्रभारी सत्यकाम ने बताया कि निगरानी थाना में दो दिनों पहले 30 अक्टूबर को तरैया बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। टीम करीब दो बजे लौट गई। जबकि, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि उनके पिता की अचानक तबीयत खराब हो गई। इस वजह से वे छापेमारी के दौरान अनुपस्थित थे। उनपर गलत आरोप लगाकर फंसाया गया है। जांच में वह निगरानी टीम का सहयोग करेंगे।

आपको बताते चलें कि तरैया बीडीओ के कार्यालय में जरूरी जांच के लिए निगरानी टीम के आग्रह पर मढौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की। हाजीपुर नगर थाना अंतर्गत वीर कुंवर सिंह कॉलोनी स्थित बीडीओ के ससुराल में भी छापेमारी हुई। निगरानी विभाग के डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि बीडीओ पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें 65 लाख रुपए दिखाया गया है, जिसमें आय से 87 अधिक है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें