विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर रायपुर से ‘सपोर्ट जर्नलिज्म’ मुहिम की शुरुआत

राज्यभर के 32 पत्रकार संगठनों के अध्यक्ष एवं उत्कृष्ट पत्रकार हुए सम्मानित

रायपुर, 03 मई 2025:विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर में आयोजित समारोह में ‘सपोर्ट जर्नलिज्म’ नामक नई पहल की शुरुआत की गई। इस मुहिम का उद्देश्य पत्रकारिता को समर्थन देना, पत्रकारों की चुनौतियों को रेखांकित करना तथा निष्पक्ष और निर्भीक खबरें लिखने वाले पत्रकारों को प्रोत्साहित करना है। इस पहल को www.supportjournalism.in वेबसाइट के माध्यम से भी सक्रिय किया गया है।

IMG 20250503 WA0147

सम्मान समारोह में पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधि हुए सम्मानित
रायपुर के सिविल लाइन स्थित डायोसिस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार श्री आसिफ इकबाल एवं प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. परदेसीराम वर्मा ने राज्य में सक्रिय 32 पत्रकार संगठनों के अध्यक्षों को ‘बेहतर पत्रकारिता की उम्मीद’ सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारों की भूमिका को स्वीकार करना और समाज में उनके योगदान को सराहना था।

IMG 20250503 WA0148

पत्रकारों और संस्थानों को मिला विशिष्ट सम्मान
कार्यक्रम के दूसरे चरण में पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई पत्रकारों और समाचार संस्थानों को भी सम्मानित किया गया। इस सूची में शामिल रहे:

  • आलोक शुक्ला (पहल)
  • उचित शर्मा (टीआरपी एवं महासमुंद डायरी)
  • देवेंद्र गुप्ता (मोर छत्तीसगढ़)
  • डॉ. माधो सिंह (वेबरिपोर्टर डॉट इन)
  • राहुल गोस्वामी (स्वतंत्र बोल)
  • सत्येंद्र सिंह राजपूत (फोर्थ आई)
  • दिनेश कुमार सोनी (हाइवे क्राइम्स)
  • सैयद सलमा वैदिक, सागर फरिकार (नवभारत छायाकार) एवं अन्य

पत्रकारिता की चुनौतियों पर चिंता और सुझाव
वरिष्ठ पत्रकार पी.सी. रथ ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए भारत की प्रेस स्वतंत्रता रैंकिंग (151वां स्थान) पर चिंता व्यक्त की और नॉर्वे के पहले स्थान पर होने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह समय पत्रकारों को एकजुट कर उनके हितों की रक्षा का है।

अनुभव और विचार साझा किए गए
मुख्य अतिथि श्री आसिफ इकबाल ने पत्रकारिता में निष्पक्षता, स्रोत की विश्वसनीयता और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला।
विशिष्ट अतिथि डॉ. परदेसीराम वर्मा ने साहित्य और समाचार पत्रों के गहरे संबंध पर चर्चा करते हुए पत्रकार रम्मू श्रीवास्तव एवं राजनारायण मिश्र जैसे दिग्गजों के साथ अपने अनुभव साझा किए।

कार्यक्रम में भारी भागीदारी
तेज बारिश और मौसम में बदलाव के बावजूद बड़ी संख्या में प्रदेशभर से पत्रकार कार्यक्रम में शामिल हुए।
शिव दत्ता, पुष्पेंद्र सिंह, शुभम वर्मा, अब्दुल शमीम, संस्कार तम्बोली, नितिन लॉरेन्स एवं अनुपम वर्मा जैसे लोगों का आयोजन में विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के समापन पर आलोक शुक्ला ने डिजिटल युग में पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और समर्थन की आवश्यकता को रेखांकित किया।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

    Share बिहार के सरकारी स्कूलों और मदरसों में अब राज्य गीत ‘बिहार गीत’ और राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी करते…

    Read more

    Continue reading
    पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

    Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

    Read more

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *