Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240108 152642254 scaled

तेलुगु अभिनेता तेजा सज्जा और निर्देशक प्रशांत वर्मा की ‘हनुमान’ 12 जनवरी को संक्रांति के दौरान पूरे देश में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के प्री-रिलीज इवेंट में मेगास्टार चिरंजीवी भी मौजूद थे। इवेंट में ‘भोला शंकर’ अभिनेता ने खुलासा किया कि फिल्म ‘हनुमान’ के निर्माताओं ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए प्रत्येक टिकट से 5 रुपये दान करने का वादा किया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा। साउथ इंडियन सुपरस्टार चिंरजीवी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कई सेलिब्रिटी को निमंत्रण भेजा गया है।

फिल्म हनुमान की टीम के तरफ से राम मंदिर को दान

7 जनवरी को हैदराबाद में ‘हनुमान’ का प्री-रिलीज इवेंट हुआ, जिसमें मेगास्टार चिरंजीवी मुख्य अतिथि थे। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,’राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर फिल्म हनुमान की टीम को एक महत्वपूर्ण घोषणा करनी है। उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए अपनी फिल्म के प्रत्येक टिकट से 5 रुपये दान करने का फैसला किया है। टीम की ओर से समाचार की घोषणा करते हुए। एक नेक निर्णय लेने के लिए ‘हनुमान’ की टीम को मेरी हार्दिक बधाई।’

फिल्म हनुमान कब होगी रिलीज

निर्देशक प्रशांत वर्मा की ‘हनुमान’ टॉलीवुड में संक्रांति के आस-पास रिलीज होने वाली है। वहीं इस दौरान महेश बाबू की ‘गुंटूर करम’, वेंकटेश की ‘सैंधव’ और नागार्जुन की ‘ना सामी रंगा’ संक्रांति के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। इन फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है।

फिल्म हनुमान के बारे में

फिल्म ‘हनुमान’ प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में तेजा सज्जा मुख्य भूमिका निभाएंगे, जबकि विनय राय विल्न के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार और राज दीपक शेट्टी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। अनजान लोगों के लिए बता दें कि ‘हनुमान’ प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फलि्म के बाद ‘अधीरा’ आएगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें