श्रावणी मेला से पहले सुल्तानगंज को दो मल्टी-स्टोरी धर्मशालाओं की सौगात

19.38 करोड़ की लागत से नमामि गंगे घाट पर होंगे निर्माण, 10 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधा

भागलपुर, 27 जून 2025 :श्रावणी मेले से पहले राज्य सरकार ने सुल्तानगंज के कांवरियों को बड़ी सुविधा देने की दिशा में कदम बढ़ाया है। नमामि गंगे घाट पर दो मल्टी-स्टोरी धर्मशालाओं के निर्माण को मंजूरी दी गई है। इनका निर्माण कार्य बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) के माध्यम से कराया जाएगा।

बुडको ने निर्माण कार्य के लिए एजेंसी चयन को लेकर टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार, सामान्य कांवरियों के लिए 11.11 करोड़ रुपये की लागत से जी+3 भवन और वीआईपी कांवरियों के लिए 8.27 करोड़ रुपये से दो मंजिला धर्मशाला का निर्माण किया जाएगा। निर्माण कार्य 18 माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।

तकनीकी निविदा 15 जुलाई को खुलेगी, जबकि 7 जुलाई को बुडको के पटना कार्यालय में प्री-बिड मीटिंग आयोजित की जाएगी।

वरिष्ठ उप समाहर्ता मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि धर्मशालाओं के निर्माण के लिए स्थल चिन्हित कर लिया गया है। स्थायी निर्माण पूरा होने के बाद लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की सुविधा उपलब्ध होगी। सावन माह में प्रतिदिन आने वाले हजारों कांवरियों के लिए यह एक बड़ी राहत होगी।

धर्मशालाओं में अत्याधुनिक सुविधाएं — जैसे मॉडर्न टॉयलेट, शावर, लॉकर व्यवस्था और अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। वीआईपी धर्मशाला में देश भर से आने वाले विशिष्ट आगंतुकों के ठहराव की व्यवस्था की जाएगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

    Continue reading
    पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *