सुल्तानगंज, 21 जून 2025:नगर परिषद वार्ड संख्या 22 की पार्षद रीता देवी, पति विपिन कुमार, निवासी शाहाबाद, ने मारपीट, अभद्रता और रंगदारी मांगने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ सुल्तानगंज थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पार्षद द्वारा दर्ज मामले के अनुसार, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के आदेश पर गंगा मिस्त्री द्वारा प्याऊ का जल कनेक्शन जोड़ा जा रहा था, जिसकी निगरानी वह स्वयं कर रही थीं। इसी दौरान पुरुषोत्तम कुमार, नरेश मोहन मंडल, और शाहाबाद निवासी एक अन्य व्यक्ति वहां पहुंचे और कथित तौर पर पार्षद के साथ गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार तथा मारपीट की।
रीता देवी ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने कहा— “प्याऊ का कनेक्शन यहां से नहीं ले जाने देंगे। अगर ले जाना है, तो ₹50,000 नगद देना होगा।”
पार्षद का आरोप है कि जब उन्होंने विरोध किया, तो उनके साथ हाथापाई की गई।
इस संबंध में सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने पुष्टि की है कि, “पार्षद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्याऊ से जल कनेक्शन को लेकर पहले भी विवाद की स्थिति बन चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।