भागलपुर। पीरपैंती थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संजय महाराज का पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई और पूरे पीरपैंती क्षेत्र में गमगीन माहौल हो गया।
दिवंगत अधिकारी की स्मृति में पीरपैंती थाना परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी कहलगांव-2 पंकज कुमार, पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, मुखिया अरविंद साह, मुखिया घनश्याम दास, पंचायत समिति प्रतिनिधि विजय साह, समाजसेवी मो. लाल सहित कई जनप्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए और भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
शोक सभा के दौरान माहौल बेहद भावुक रहा। थाना में कार्यरत उनके सहयोगी सब इंस्पेक्टर, चौकीदार और अन्य पुलिसकर्मी अपने प्रिय सहकर्मी को याद कर फूट-फूट कर रोते नजर आए।
थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि स्वर्गीय संजय महाराज एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार और संवेदनशील पुलिस अधिकारी थे। वे अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहते थे और आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते थे।
वहीं अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि स्व. संजय महाराज का निधन पुलिस विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी सेवाओं, अनुशासन और कार्यशैली को हमेशा याद रखा जाएगा।
अंत में सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।


