Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र IIT खड़गपुर में दिखाएगे अपनी प्रतिभा

ByKumar Aditya

दिसम्बर 4, 2024
images 11 jpeg

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का चयन IIT खड़गपुर जाने के लिए किया गया। 17 जनवरी 2025 को GEC समस्तीपुर के छात्र IIT खड़गपुर के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट के साथ रवाना होंगे।

समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र IIT खड़गपुर में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। सरायरंजन प्रखंड के नरघोधी स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविधालय के विभिन्न ब्रांच के छात्र-छात्राएं अब IIT खड़गपुर में आयोजित होनेवाले टेकफेस्ट क्षितिज में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं। IIT खड़गपुर द्वारा GEC समस्तीपुर में Kascade का आयोजन 3 दिसंबर 2024 को किया गया था, जिसमें 300 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं का चयन IIT खड़गपुर जाने के लिए किया गया। यह चौथी बार है जब GEC समस्तीपुर के विद्यार्थियों द्वारा IIT खड़गपुर के टेकफेस्टमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाएगा। 17 जनवरी 2025 को GEC समस्तीपुर के छात्र IIT खड़गपुर के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट जैसे आरसीप्लेन, रोबावॉर, सैंडरोवर, स्टार्ट अप प्लान ओवरनाइट आदि के साथ रवाना होंगे। महाविधालय के प्राचार्य ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए तकनीकी क्षेत्र में नई दिशाओं की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया और अपना अनुभव साझा किया। इस आयोजन को सफल बनाने में ASIMO Faculty इंचार्ज एवं विभागाध्यक्ष विद्युत अभियांत्रिक और उनके को-ऑर्डिनेटरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *