Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 2630

विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर विधानसभा के बाहर हंगामा किया और विभिन्न मुदों पर सरकार को घेरने की कोशिश की।

विपक्षी सदस्य बिहार में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने, आरक्षण के मुद्दे समेत अन्य मामलों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। विपक्षी सदस्यों की कहना था कि बिहार की सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है और हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। विधायकों का कहना था कि अपराधी तांडव कर रहे हैं लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है।

उधर, लेफ्ट के विधायकों ने बागमती और सिकरहना नदी पर बिना रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट लिए बांध का निर्माण कार्य शुरू कराए जाने पर हंगामा किया और कहा कि बांध निर्माण से सैकड़ों गांवों के नदी के पानी में डूबने की आशंका है। क्षेत्र की जनता के बीच इसको लेकर काफी आक्रोश है। ऐसे में सिकरहना नदी के बाध निर्माण पर तत्काल रोक लगाकर जनता की समस्या को देखा जाए।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें