WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 3366

बिहार के जहानाबाद जिले में गुरुवार की दोपहर अचानक मौसम ने करवट ली और देखते ही देखते तेज आंधी और तूफान ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया। कई इलाकों में पेड़ जड़ से उखड़ गए, होर्डिंग और बैनर तेज हवा में उड़कर बिजली के तारों और रेलवे लाइन में फंस गए, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ रेल संचालन भी बाधित हो गया।

शहर के बाजारों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बाहर रखे गए सामान आंधी में उड़ गए। खासकर गद्दा व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। एक दुकानदार ने बताया कि हवा की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उनकी दुकान के बाहर रखे दर्जनों गद्दे सड़क पर बिखर गए और बारिश में भीग भी गए, जिससे उन्हें लगभग 50 से 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ।

मौसम के इस अचानक बदलाव का असर पटना-गया रेलखंड पर भी पड़ा। रेलवे की ओवरहेड तारों में फंसे पोस्टर और बैनरों के कारण एक पैसेंजर ट्रेन को स्टेशन से पहले ही रोकना पड़ा। रेलवे कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बैनर हटाया और ट्रेन परिचालन को जल्द ही बहाल कर दिया। यात्रियों ने बताया कि कुछ देर के लिए ट्रेन रुकी, लेकिन फिर संचालन सामान्य हो गया।

सिर्फ यातायात और बाजार ही नहीं, किसानों को भी इस बेमौसम बारिश और तूफान ने गहरी चोट दी है। खेत और खलिहानों में रखी गेहूं और रबी की फसलें तेज आंधी और बारिश में भीग गईं। स्थानीय किसानों ने बताया कि गर्मी से राहत जरूर मिली, लेकिन फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें