समस्तीपुर में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव, जयनगर से दिल्ली जा रही थी ट्रेन

बिहार के समस्तीपुर जंक्शन के आउटर सिग्नल के करीब जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है. इस पथराव में ट्रेन के कई बोगी के शीशे टूट गए हैं. कुछ यात्रियों को भी चोट लगने की सूचना है. घटना के बाद आरपीएफ की टीम मामले की जांच में जुट गई है।

आउटर सिग्नल पर हुआ पथराव: गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे के करीब जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जैसे ही समस्तीपुर स्टेशन से आगे बढ़ी उसके आउटर सिग्नल के पास ट्रेन पर पथराव शुरू हो गया. मामले को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार पथराव के कारण पेंट्रीकार समेत उसके पास के ए-वन और बी-2 कोच के शीशे टूट गए हैं. कई स्लीपर कोच की खिड़कियों पर भी पत्थर लगे हैं।

किसने किया एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव: अचानक हुए इस पथराव में जहां यात्री दहशत में आ गए हैं, वहीं कुछ यात्रियों को चोट भी लगी है. वैसे इस पथराव की सूचना पर ट्रेन में महजूद जीआरपी व आरपीएफ की एस्कॉर्ट टीम ने मौके पर स्थिति को संभाला. मामले को लेकर आरपीएफ के इंस्पेक्टर वी.पी. वर्मा की मानें तो, एक विक्षिप्त के द्वारा ट्रेन की बोगी पर पथराव किया गया है. वैसे एस्कार्ट टीम के जांच के दौरान वह भाग गया. इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर आरपीएफ के द्वारा भी दी गयी है।

“बीती रात जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया है. वैसे इस घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा. इस पथराव के दौरान कोई भी यात्री हताहत नहीं हुए हैं.”-वी.पी. वर्मा, इंस्पेक्टर, आरपीएफ

जारी है ट्रेनों पर पथराव का मामला: गौरतलब हो कि समस्तीपुर-दरभंगा व रोसड़ा रुट पर कई बार पथराव की घटना हो चुकी है. कुछ रेल यात्रियों की माने तो स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए पथराव से पहले समस्तीपुर से खुली डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी ट्रेन के ऊपर पर पथराव किया गया था. वैसे इस मामले को लेकर अभी आरपीएफ ने पुष्टि नहीं की है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

पूर्व रेलवे, मालदा मंडल ने नवंबर 2025 में स्क्रैप बिक्री से हासिल किए ₹2.56 करोड़
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Continue reading