बिहार में राज्यकर्मियों को छठ से पहले ही मिलेगी सैलरी
राज्यकर्मियों को छठ से पहले ही मिलेगी सैलरी
पटना। राज्य के सरकारी कर्मचारियों को नवंबर माह की सैलरी के लिए 1 दिसंबर का इंतजार नहीं करना होगा। ऐसा निर्णय सरकार ने छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए लिया। इसके बाद वित्त विभाग ने नवंबर माह के वेतन का भुगतान 16 नवंबर से ही करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में वित्त विभाग ने सभी विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव कोषागार अधिकारियों को निर्देश जारी किया।