अधूरा रह गया SSR का सपना, चांद पर जाने के लिए NASA से ली थी स्पेशल ट्रेनिंग

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब भले ही इस दुनिया में ना हों, लेकिन, अपनी फिल्मों के जरिए वह आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं। बीते दिन यानी 21 जनवरी को अभिनेता की बर्थ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर उनके फैंस उनके लिए मंदिर जा-जाकर प्रार्थना करते नजर आए, जिनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

इस बीच एक्टर की एक पुरानी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो क्लिप में सुशांत को NASA में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए तैयारी करते हुए देखा जा सकता है। चलिए यहां जानते हैं, क्या था सुशांत का ड्रीम प्रोजेक्ट? जो कभी नहीं हो सका पूरा।

NASA 2024 के मून मिशन पर जाना चाहते थे सुशांत

सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के एक वीडियो ने यूजर्स का अटेंशन अपनी ओर कर लिया। वीडियो में सुशांत को NASA सेंटर में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एक स्पेस फिल्म की तैयारी करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि एक्टर ने नासा में एक वर्कशॉप ली थी, जहां उन्होंने हफ्ते बिताए थे। इसके लिए उनको एक सर्टिफिकेट भी मिला था।

पहले दिए गए एक इंटरव्यू में सुशांत ने बताया था कि वह नासा में एक ट्रेनिंग लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा था ” मैं अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के लिए ह्यूस्टन जाने का प्लान कर रहा हूं। यहां आप स्पेस में जाने के लिए हर चीज सीख सकते हैं।” इसके अलावा उन्होंने NASA 2024 में होने वाले मून मिशन पर जानें की अपनी इच्छा भी जताई। एक्टर ने कहा, “नासा जल्द ही एस्ट्रोनॉट्स को मून 2024 मिशन में भेजने की तैयारी कर रहा है। मैं भी इसके लिए तैयारी कर रहा हूं, अगर मैं लकी रहा तो मैं भी जाउंगा। ”

सुशांत के जन्मदिन पर एक्स गर्लफ्रेंड ने किया उन्हें याद

सुशांत और रिया रिलेशनशिप में थे. सुशांत के निधन के बाद से ही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty) चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कई लोग उन्हें सुशांत की मौत के लिए आरोपी भी मानते हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने दिवंगत एक्टर के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है। उन्होंने अपनी और सुशांत की एक तस्वीर शेयर की और उसके साथ दिल वाला इमोजी भी शेयर किया। एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अक्सर सुशांत के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं और उन्हें याद करती रहती हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

CID के अभिजीत ने मनाई शादी की 25वीं सालगिरह, दूल्हा-दुल्हन बनकर वायरल हुए आदित्य श्रीवास्तव और पत्नी मानसी

Share टीवी के लोकप्रिय शो ‘CID’ में अभिजीत का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले आदित्य श्रीवास्तव इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनकी कुछ तस्वीरें और…

Continue reading
यश कुमार के घर आई लक्ष्मी, तीसरी बार बने पिता – शेयर की बेटी की पहली झलक

Share भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर यश कुमार ने फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी साझा की है। अक्सर अपनी फिल्मों और गानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाले यश…

Continue reading