कजरैली थाना में एसएसपी प्रमोद कुमार यादव का जनता दरबार, फरियादियों को मिला त्वरित कार्रवाई का भरोसा

भागलपुर। जिले के कजरैली थाना परिसर में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने आम जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जनता दरबार लगाया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अपनी-अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे।

जनसुनवाई के दौरान एसएसपी ने हर फरियादी की बात गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुनी। कई मामलों में उन्होंने मौके पर ही संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

समयबद्ध निष्पादन के निर्देश

एसएसपी प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि पुलिस प्रशासन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को त्वरित न्याय दिलाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाए और इसकी नियमित समीक्षा भी की जाए।

पुलिस-जनता के बीच बढ़ा विश्वास

उन्होंने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से पुलिस और आम नागरिकों के बीच विश्वास मजबूत होता है और प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आती है।

इस अवसर पर थाना स्तर के कई पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे। सभी ने भरोसा दिलाया कि प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से समाधान किया जाएगा।

  • Related Posts

    भागलपुर में स्कूली विवाद बना हिंसा की वजह, दो परिवारों में झड़प, 8वीं के छात्र की हालत नाजुक

    Share Add as a preferred…

    Continue reading