Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सुपौल में SSB की बड़ी कार्रवाई, 138 किलोग्राम गांजा बरामद

ByKumar Aditya

जनवरी 14, 2025
2025 1image 18 01 083874504a

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।

एसएसबी 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने सोमवार को बताया कि सीमा चौकी पिपराही के जिम्मेवारी क्षेत्र में सूचना के आधार के पर पिलर नंबर 215/22 के समीप नाका ड्यूटी लगाया गया। इस दौरान सुबह करीब तीन बजे देखा गया कि एक व्यक्ति नाव से नेपाल प्रभाग से कोशी नदी के रास्ते भारत की तरफ़ आता हुआ दिखाई दे रहा है। नाका दल ने उस नाव को रोकने का प्रयास किया, लेकिन नाव चला रहा व्यक्ति अंधेरा एवं धुंध का फ़ायदा उठा कर कोशी नदी में नाव को छोड़ कर फरार हो गया।

सिंह ने बताया कि नाव की तलाशी के दौरान 138 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजा और नाव को रतनपुरा थाने को सुपुर्द कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *