Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

SSB ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से विदेशी नागरिक को किया गिरफ्तार, भारत में करना चाहता था बिजनेस

ByLuv Kush

अप्रैल 15, 2025
IMG 3487

48वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों ने बतौन्हा चेक पोस्ट पर तैनात सतर्क जवानों ने गिरफ्तार किया है. घटना के समय एक ऑटो रिक्शा, जिसमें अनेक सवारियां थी भारत की ओर से नेपाल की ओर जा रहा था.

मधुबनी में विदेशी नागरिक गिरफ्तार: जांच के दौरान एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई पूछताछ करने पर उसने अपना नाम एन किंग्सले बताया. वह सेनेगल (पश्चिम अफ्रीका) का रहने वाला है. उसने पहचान स्वरूप अपना पासपोर्ट प्रस्तुत किया. पूछताछ में उसने बताया कि वह व्यवसाय के उद्देश्य से भारत आया था.

नाइजीरिया से आया था काठमांडू: गिरफ्तार विदेशी नागरिक के पास उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार वह पहले नाइजीरिया से काठमांडू, फिर काठमांडू से भारत आया और ई-वीजा के तहत तीन महीने तक नई दिल्ली में रहा. निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद वह काठमांडू गया. जहां से कथित रूप से इलाज के लिए नई दिल्ली आया, लेकिन उसके पास इस यात्रा या इलाज से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या प्रमाण नहीं था.

अवैध रूप से नेपाल में कर रहा था प्रवेश: बताया जाता है कि नई दिल्ली से पुनः काठमांडू जाते समय वह अवैध रूप से सड़क मार्ग से नेपाल में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था. पासपोर्ट अधिनियम एवं वीजा नियमों का उल्लंघन है. सशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा उसे तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया गया. जरूरी पूछताछ के उपरांत उसे अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना जयनगर को सौंप दिया गया है.

“सीमा पर इस प्रकार की संदिग्ध एवं गैरकानूनी गतिविधियों के प्रति सशस्त्र सीमा बल पूरी तरह सतर्क एवं प्रतिबद्ध है. किसी भी प्रकार की अवैध घुसपैठ अथवा कानून उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सीमा प्रकाश से तेज करने के कारण ही यह सफलता मिली है.” – गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *