रोहतास में कार्यकर्ताओं संग संवाद में बोले CM नीतीश — “2005 से पहले था भय का माहौल, अब है कानून का राज और तेज़ विकास”

पटना/सासाराम, 24 सितम्बर 2025।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को रोहतास जिले के सासाराम स्थित आउटडोर स्टेडियम, फजलगंज में आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं की समीक्षा और नये शिलान्यास कार्यक्रम के बीच उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा—
“2005 से पहले बिहार में भय, अपराध और अव्यवस्था का माहौल था, लेकिन अब कानून का राज है और हर क्षेत्र में विकास हो रहा है।”


शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना पर फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता शुरू से ही शिक्षा और स्वास्थ्य रही है।

  • राज्य में बड़े पैमाने पर सड़कें और पुल बने।
  • सात निश्चय के तहत हर घर तक बिजली, नल का जल और शौचालय पहुँचाया गया।
  • युवाओं को अब तक 10 लाख सरकारी नौकरियां और 39 लाख रोजगार दिए गए।
  • लक्ष्य है कि अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार/नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी।

बजट, पेंशन और मुफ्त बिजली की बड़ी घोषणाएं

नीतीश कुमार ने बताया कि

  • 2005-06 में बिहार का बजट जहां 28 हजार करोड़ रुपये था, वहीँ अब बढ़कर 3.16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है।
  • वृद्धजन, दिव्यांग और विधवाओं की पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये की गई है, जिससे 1.12 करोड़ लोग लाभान्वित होंगे।
  • 2018 से ही हर घर बिजली पहुंचा दी गई थी और अब ज्यादातर घरेलू उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली दी जा रही है।
  • सरकार अब इच्छुक घरों में सोलर पैनल लगाने की योजना भी शुरू कर रही है।

महिलाओं के लिए नई योजना

सीएम ने कहा कि महिलाओं के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में “मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना” की शुरुआत की गई है।

  • हर घर की एक महिला को 10 हजार रुपये का सहयोग मिलेगा।
  • जिनका व्यवसाय सफल होगा, उन्हें 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी।
    यह योजना इसी सितंबर माह से लागू हो रही है।

महिला सशक्तिकरण और आरक्षण पर जोर

नीतीश ने याद दिलाया कि

  • 2006 में पंचायत चुनावों और 2007 में नगर निकाय चुनावों में 50% आरक्षण देकर महिला सशक्तिकरण की शुरुआत की गई।
  • 2013 से पुलिस में और 2016 से सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है।
  • आज बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या देश में सबसे अधिक है।

जातिगत सर्वे और गरीब परिवारों की मदद

सीएम ने कहा कि 2023 में जातिगत गणना कराई गई, जिससे 94 लाख गरीब परिवार चिह्नित हुए।
इन परिवारों को 2-2 लाख रुपये की सहायता देने का निर्णय लिया गया था।
अब तय किया गया है कि सभी को एक साथ राशि दी जाएगी, जिसके लिए उच्चस्तरीय समिति बनी है।


रोहतास में विकास की लंबी सूची

मुख्यमंत्री ने बताया कि रोहतास जिले में कई काम पूरे किए गए और नए काम जारी हैं—

  • इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला आईटीआई, पॉलिटेक्निक और पारा मेडिकल संस्थान की स्थापना।
  • 200 बेड का नया अस्पताल बन रहा है।
  • सोन नदी पर नया स्टेट हाइवे, नये पुल और बाईपास का निर्माण।
  • रोहतासगढ़ किला क्षेत्र में रोप-वे और पर्यटन सुविधाओं का विकास।
  • दुर्गावती जलाशय योजना, पश्चिमी सोन नहर का जीर्णोद्धार और कई सड़क योजनाएं।
  • 199 पंचायत भवनों का निर्माण और बाकी पर काम जारी।

“अब विवाद और भय का दौर खत्म”

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में

  • लोग भय में जीते थे,
  • अपराध और झगड़े आम थे,
  • न शिक्षा थी, न स्वास्थ्य, न बिजली और न सड़क।

अब उनकी सरकार में

  • शांति और कानून का राज है,
  • सभी तबकों के लिए विकास हुआ है, चाहे हिंदू-मुस्लिम, दलित-पिछड़ा या महादलित

कार्यक्रम में बड़ी मौजूदगी

कार्यकर्ता संवाद में
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,
राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा,
पूर्व सांसद महाबली सिंह,
पूर्व मंत्री मुरारी गौतम, जय कुमार सिंह,
पूर्व विधायक, विधान पार्षद, एनडीए घटक दलों के जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…