Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

स्पेस एक्स ने तोड़ा नासा का रिकॉर्ड

ByKumar Aditya

सितम्बर 12, 2024
Space X jpeg

न्यूजीलैंड, एजेंसी। एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्पेस एक्स के पोलारिस डॉन अंतरिक्ष मिशन ने अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। स्पेस-एक्स ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने लिखा, ड्रैगन अंतरिक्ष यान 1,400 किलोमीटर की ऊंचाई के साथ एक अण्डाकार कक्षा में पहुंच गया है।

ड्रैगन अंतरिक्ष यान की 1,400 किलोमीटर की ऊंचाई 1990 में हबल स्पेस टेलीस्कोप तैनात किए जाने के समय प्राप्त की गई अधिकतम ऊंचाई से दोगुनी से भी अधिक है। इसने 1966 में नासा के जेमिनी 11 मिशन के तहत 1,373 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के अंतरिक्ष यान के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।