Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 9966

मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत कुमार सिंह और सोनू-मोनू गिरोह में छिड़ी खूनी जंग के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े सोनू सिंह को पुलिस ने बाढ़ कोर्ट में पेश किया। पेशी के बाद कोर्ट ने सोनू सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पटना के फुलवारीशरीफ जेल भेज दिया है।

दरअसल, बाढ़ में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने सोनू मोनू गैंग के शातिर बदमाश सोनू सिंह को बाढ़ कोर्ट में पेश किया है, जहां से कोर्ट ने सोनू सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में फुलवारीशरीफ जेल भेज दिया। सोनू सिंह को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाढ़ कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस उसे अपने साथ लेकर फुलवारी शरीफ के लिए रवाना हो गई।

इससे पहले पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया था। जहां से कोर्ट ने उन्हें भी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया था। बाढ़ कोर्ट में सरेंडर करने के बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह ने कहा कि “सरकार का जो नियम होता है उसे हर किसी को पालन करना होता है, हम पर एफआईआर किया तो हमने सरेंडर कर दिया है।अब जेल जा रहे हैं, हम कानून का पालन करते हैं”।

बता दें कि मंगलवार को मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह और बदमाश सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई फायरिंग मामले में बुधवार को थाने में तीन प्राथमिकी कराई गई थी। जिनमें सोनू मोनू के पिता के द्वारा अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर कराई गई। मुकेश सिंह के मकान को लेकर विवाद हुआ था, उसके मकान मालिक द्वारा एवं चौथी प्राथमिकी पंचमहला थानेदार द्वारा कराई गई है। जिसमें अनंत सिंह के समर्थकों पर पुलिस के काम काज में बाधा डालने को लेकर कराई गई है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें