अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद अयोध्यावासियों पर भड़के सोनू निगम, कहा डाली ये बात

भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा झटका लगा है। प्रदेश में पार्टी को सिर्फ 34 सीटों पर जीत मिलती नजर आ रही है। जबकि सपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आती दिख रही है। सपा 35 सीटों पर जीतती दिख रही है। यूपी में भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी हार रही हैं। वो कांग्रेस के किशोरी लाल से एक लाख से अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं। यही नहीं लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से भी भाजपा हारती दिख रही है।

लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे अयोध्या से आ रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद यहां कई विकास कार्य के बावजूद भाजपा उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं। अयोध्या में भाजपा उम्मीदवार के पिछड़ने पर गायक सोनू निगम भड़क गए हैं। उन्होंने अयोध्यावासियों पर नाराजगी जाहिर की है।

अयोध्यावासियों शर्मनाक!

सोनू निगम ने कहा कि जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों!

जयराम रमेश पर भी किया पलटवार

इससे पहले सोनू निगम ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश पर भी तीखा हमला बोला था। दरअसल शुरुआती रुझान में जिस तरह से वाराणसी से अजय राय पीएम मोदी से आगे चल रहे थे, उसपर जयराम रमेश ने कहा कि यह तो ट्रेलर है। जिस पर सोनू निगम ने कहा कि शाम तक मुंह की खानी पड़ेगी जयराम।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

Continue reading
सभी 8053 पंचायतों को बड़ा तोहफा: बिहार में बनेगा नया पंचायत भवन, मिनी सेक्रेटेरियट की तर्ज पर सुविधाएं

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *