Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सोनपुर मेले को राज्य के दूसरे मेले से अलग और बड़ा मेला का स्वरूप दिया जाएगा:तेजस्वी यादव

ByKumar Aditya

नवम्बर 26, 2023 #Sonpur Mela, #Tejashwi Yadav
FB IMG 1700969248901

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि सोनपुर मेले को राज्य के दूसरे मेले से अलग और बड़ा मेला का स्वरूप दिया जाएगा। कानून के कारण पशुओं के आने पर प्रतिबंध है। अधिक से अधिक पर्यटक यहां आएं, इसके लिए बड़े स्तर पर प्रयास होगा। उन्होंने ये बातें सोनपुर मेले के उद्घाटन के बाद समारोह को संबोधित करते हुए कही।

FB IMG 1700969245945 FB IMG 1700969241808

उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचा रही है। बिहार ने देश को दिखाने का काम जातीय गणना के जरिए किया। बिहार में 94 लाख परिवार गरीबी रेखा के नीचे हैं, जिसकी आय 6000 से कम है। गरीबी समाज की हर जाति में है। भाजपा सिर्फ झूठ बोलती है। इससे पहले उन्होंने सोनपुर मेले की अपग्रेडेड वेबसाइट और एप का रिमोट से विमोचन भी किया। इस इलाके को अपने तथा परिवार के लिए खास बताते हुए उन्होंने कहा कि सोनपुर मेरे पिताजी की कर्मभूमि है। पिताजी इलाज के लिए दिल्ली गए हैं, लेकिन उन्होंने शुभाकामना दी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *