सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, देर रात सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की सोमवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में कांग्रेस नेताओं और पार्टी से जुड़े लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। फिलहाल डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी निगरानी कर रही है।

हालांकि कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक सोनिया गांधी की तबीयत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें ठंड और बढ़ते प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हुई हैं।

सांस लेने में हो रही थी परेशानी

सर गंगाराम अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. अजय स्वरूप ने बताया कि सोनिया गांधी को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। चिकित्सकीय जांच में सामने आया कि ठंड और प्रदूषण के संयुक्त प्रभाव के कारण उनका ब्रोंकियल अस्थमा कुछ बढ़ गया था। एहतियात के तौर पर उन्हें आगे की निगरानी और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

हालत स्थिर, इलाज का दिख रहा असर

डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल सोनिया गांधी की हालत पूरी तरह स्थिर है और इलाज का उन पर अच्छा असर हो रहा है। उन्हें एंटीबायोटिक्स समेत अन्य सहायक दवाएं दी जा रही हैं। उनकी स्थिति में सुधार को देखते हुए इलाज कर रहे चिकित्सक एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी देने पर फैसला ले सकते हैं।

पहले से चल रहा है इलाज

गौरतलब है कि कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं। वह नियमित रूप से मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल जाती रही हैं। इस बार तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

सोनिया गांधी का राजनीतिक सफर

सोनिया गांधी भारतीय राजनीति का एक बड़ा नाम रही हैं। उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने लगातार दो लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की थी और 2000 के दशक में देश के 16 राज्यों में कांग्रेस की सरकारें बनी थीं। वर्ष 2017 में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वर्तमान में वह राज्यसभा की सदस्य हैं।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भीषण शीत लहर जारी, तापमान शून्य से नीचे

    Share जम्मू-कश्मीर। बुधवार को जम्मू-कश्मीर…

    Continue reading
    तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति चूड़ा-दही भोज का न्योता देने के लिए डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा से की मुलाकात

    Share पटना। राजद सुप्रीमो लालू…

    Continue reading