श्रीनगर में शहीद हुए सारण के जवान छोटू शर्मा, 3 महीने पहले ही हुई थी शादी
Saran News | Bihar – बिहार के सारण जिले का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला शर्मा टोला गांव के रहने वाले आर्मी जवान छोटू शर्मा श्रीनगर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में गम का माहौल है।
9 मई को हुई थी शादी
परिजनों ने बताया कि छोटू शर्मा की शादी इसी साल 9 मई को हुई थी। महज तीन महीने पहले ही घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन अब शहादत की खबर ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
सेना अधिकारियों ने शनिवार देर शाम छोटू शर्मा के शहीद होने की सूचना परिवार को दी। हालांकि गोली चलने की घटना के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि जवान के सिर में गोली लगी थी।
शादी के अगले ही दिन ड्यूटी पर लौटे थे
परिजनों के अनुसार, शादी के अगले ही दिन छोटू शर्मा को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे छुट्टियां बीच में ही छोड़कर अपनी ड्यूटी पर लौट गए थे।
2017 में हुए थे सेना में भर्ती
शहीद जवान छोटू शर्मा ने 2017 में सेना में भर्ती होकर देश सेवा का सफर शुरू किया था। चार बहनों के इकलौते भाई छोटू ने पिता की मौत के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उठाई थी। वे परिवार के एकमात्र सदस्य थे जिनके पास सरकारी नौकरी थी।
उनकी मेहनत और लगन से परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आया था। उनकी शहादत से पूरा परिवार और गांव गहरे दुख में है।
गांव में पसरा मातम
शहीद की खबर मिलते ही बेला शर्मा टोला गांव में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई छोटू शर्मा के बलिदान को सलाम कर रहा है। शादी के कुछ ही महीने बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं मां और बहनों की चीख-पुकार से गांव का माहौल गमगीन हो गया है।


