भागलपुर, 15 जुलाई: बरारी थाना क्षेत्र के सीढ़ी घाट पर सोमवार को स्नान के दौरान एक महिला के डूबने की घटना हुई, जिसे समय रहते पुलिस जवानों और आपदा मित्रों की सतर्कता से बचा लिया गया।
घटना के अनुसार, महिला मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर की रहने वाली थी। स्नान के दौरान वह फिसल कर गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर घाट पर मौजूद पुलिसकर्मियों और आपदा मित्रों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत नदी में छलांग लगाई और महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
बचाव के बाद महिला को प्राथमिक देखभाल दी गई और वह परिजनों के साथ सुरक्षित घर लौट गई। स्थानीय लोगों ने जवानों की तत्परता की सराहना की।
