Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Rishabh and Ishan scaled

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में इस सीरीज के बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ ही तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। इस सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होने वाला है। इस सीरीज को लेकर ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कयास लगाए गए हैं कि इस सीरीज के लिए ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

ईशान किशन काफी समय से भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं। उनकी टीम में वापसी कब तक होगी फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी टीम में वापसी हो सकती है, लेकिन उनकी वापसी पूरी तरह से ऋषभ पंत पर निर्भर करती है।

पंत की जगह किशन की होगी टीम में वापसी!

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में अब तक यह सामने नहीं आया है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज नें भी टीम का हिस्सा होंगे या नही। ऐसे में अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे तो ईशान किशन को टीम में जगह मिल सकती है। वह विकेटकीपर के तौर पर टीम का हिस्सा बन सकते हैं। जहां एक बार फिर उनके फैंस को उनकी शानदार विकेटकीपिंग देखने मिल सकती है।

गिल को मिलेगा आराम

वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा है, लेकिन वह बांग्लादेश के खिलाफ ही टी20 सीरीज खेलेंगे या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि इस सीरीज से गिल को आराम दिया जा सकता है।

बुमराह और सिराज भी नहीं खेलेंगे!

भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर भी ऐसी खबर है कि वह भी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे। उनके अलावा मोहम्मद सिराज भी यह टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे। हालांकि इस बात की आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इसकी सटीक जानकारी टीम के ऐलान के बाद ही मिल पाएगी।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें