प्रगति यात्रा के दौरान लगे ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद’ के नारे, CM का पुतला भी फूंका

सासाराम: बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के पांचवें चरण में रोहतास जिले के चेनारी पहुंचे थे, जहां उनको ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. न केवल लोगों ने प्रदर्शन किया, बल्कि ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद’ के नारे भी लगाए. अपनी मांगों के समर्थन में बरताली गांव के पास ग्रामीणों ने काले झंडे के साथ सीएम का पुतला फूंका।

नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन: शिवसागर चेनारी मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण अपनी मांगों के समर्थन में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे थे. किसान संघर्ष समिति के बैनर तले ग्रामीणों ने कहा कि सरकार जमीन मुआवजे की राशि वर्तमान दर पर नहीं दे रही है. बसावरी और व्यवसायिक भूमि को भी कृषि भूमि के दर पर लिया जा रहा है और बिहार सरकार के आवंटित भूमि का भी उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।

क्या बोले प्रदर्शनकारी नेता?: इस दौरान विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह ने कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत चेनारी प्रखंड के सैकड़ों ग्रामीणों की जमीन सरकार द्वारा अधिग्रहित की जा रही है, लेकिन जमीन का मुआवजा 2012 की दर पर हीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में जमीन मुआवजे की नीति बिल्कुल गलत है. कृषि, व्यवसायिक और रिहायशी भूमि को एक ही मापदंड पर मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि सरकार को सर्वे करा कर अलग-अलग मुआवजे का प्रावधान करना चाहिए।

सीएम से मिलने नहीं दिया हमें: किसान संघर्ष समिति के सुरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर पिछले एक वर्ष से आंदोलन कर रहे हैं और कैमूर जिले में भी हमारे साथी धरने पर बैठे हैं, लेकिन हमारी मांगों को अनसुना किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों को अनसुना किया गया तो हमारे पास सिर्फ आंदोलन का विकल्प ही रह गया है और आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक की हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता।

“हमारी मांग है कि वाराणसी कोलकाता एक्सप्रेसवे की दोनों तरफ सर्विस लेन के साथ-साथ सिंचाई नाले का निर्माण कराया जाए, जिससे एक्सप्रेसवे के किनारे कृषि योग्य भूमि को सिंचाई सुविधा मिल सके लेकिन सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. प्रगति यात्रा में हमारी समस्याओं को नहीं सुना जा रहा है. अगर मुख्यमंत्री हमारी बात ही नहीं सुनेंगे तो यह कैसी प्रगति यात्रा है?” हमलोग सीएम से मिलने की मांग कर रहे हैं लेकिन उन्हें कार्यक्रम स्थल के पास नहीं जाने दिया गया.”- सुरेश कुमार मिश्रा, जिला अध्यक्ष , किसान संघर्ष समिति

सीएम ने रोहतास की दी बड़ी सौगात: आपको बताएं कि प्रगति यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने रोहतास को 1369.86 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. 193 योजनाओं का उन्होंने उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम ने चेनारी में तकरीबन 50 करोड़ की लागत से दुर्गावती इको टूरिज्म और एडवेंचर हब का शिलान्यास किया. साथ ही मालीपुर में जीविका पुस्तकालय, आंगनबाड़ी केंद्र, डाकघर औक तालाब सौंदर्यीकरण का भी उद्घाटन किया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

अररिया शिक्षिका हत्या कांड का खुलासा: गलत पहचान में हुई सुपारी किलिंग, मुख्य साजिशकर्ता महिला सहित तीन गिरफ्तार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share अररिया, 05 दिसंबर 2025 अररिया जिले की शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि यह हत्या सुपारी किलिंग का…

Continue reading
पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर में श्राद्धकर्म के उपरांत दी श्रद्धांजलि, नारीशक्ति सावित्री मिश्र जी से प्राप्त किया आशीर्वाद
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Share भागलपुर, 05 दिसंबर 2025 पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे शुक्रवार को भागलपुर के भिखनपुर स्थित डॉ. उदय कांत मिश्र, डॉ. रविकांत मिश्रा एवं शिक्षाविद् श्री राजीव कांत…

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *