“सिक्सर की छह गोलियां जंगलराज पर” — जीतन राम मांझी का अनोखा तंज विपक्ष पर

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त मिलने के बाद एनडीए खेमे में उत्साह का माहौल है।

इसी बीच हम पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने अनोखे अंदाज में विरोधियों पर तंज कसा है और बिहार के मतदाताओं को धन्यवाद दिया है।


“हमारे छह उम्मीदवार सिक्सर के कारतूस जैसे” — मांझी

जीतन राम मांझी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा —

“सिक्सर में छह गोली होती है, और हमारे छह उम्मीदवार सिक्सर के उसी कारतूस जैसे हैं, जो किसी भी कीमत पर बिहार जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे।
पहली गोली जंगलराज पर, दूसरी भय और पक्षपात पर, तीसरी भ्रष्टाचार पर, चौथी दलित अत्याचारियों पर, पांचवीं अपराध पर और छठी नफरत व अंधेरे पर।
बिहार के विकास के लिए एनडीए तय है। धन्यवाद बिहार, धन्यवाद बिहार के मतदाता।”


हम पार्टी के 6 उम्मीदवार

हम प्रमुख जीतन राम मांझी की पार्टी ने बिहार चुनाव में कुल 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं —

  • इमामगंज: दीपा मांझी
  • टिकारी: अनिल कुमार
  • बाराहट्टी (अ.जा): ज्योति देवी
  • अतरी: रोमित कुमार
  • सिकंदरा (अ.जा): प्रफुल्ल कुमार मांझी
  • कुटुम्बा (अ.जा): ललन राम

एग्जिट पोल में NDA को बढ़त

दोनों चरणों के मतदान (6 और 11 नवंबर) के बाद जारी एग्जिट पोल में लगभग सभी सर्वेक्षणों ने एनडीए की सरकार बनने के संकेत दिए हैं।
सिर्फ दो एग्जिट पोल को छोड़कर सभी में महागठबंधन पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है।
नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।


पटना में NDA खेमे में जश्न की तैयारी

बीजेपी कार्यकर्ता 501 किलो लड्डू तैयार कर रहे हैं। उनका कहना है कि जीत का जश्न जनता और भगवान दोनों के साथ मनाया जाएगा।
वहीं मोकामा में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के आवास पर टेंट और कुर्सियाँ लगाई जा रही हैं, महाभोज की तैयारी जोरों पर है।


JDU नेता बोले — “एग्जिट पोल से बेहतर नतीजे आएंगे”

जेडीयू नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा —

“हम दावे के साथ कह सकते हैं कि एग्जिट पोल से बेहतर नतीजे हमारे पक्ष में आने जा रहे हैं।
नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।
महिलाओं ने जिस तरह बढ़-चढ़कर मतदान किया है, उसका लाभ नीतीश कुमार को मिलेगा।”


बीजेपी का दावा — 2010 से ज्यादा स्ट्राइक रेट रहेगा

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा —

“देश में गुजरात के बाद बिहार एक ऐसा राज्य है, जहां 20 साल बाद भी सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि पक्ष में माहौल है।
हमें लग रहा है कि 2010 से अधिक स्ट्राइक रेट रहेगा। महिलाओं ने सरकार के प्रति उत्साह दिखाया है।”


RJD का पलटवार — “एग्जिट पोल नहीं, जनता का इग्जैक्ट पोल असली है”

आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा —

“एग्जिट पोल कई बार गलत साबित हुए हैं। असली पोल जनता का होता है, जिसने बदलाव के लिए वोट किया है।
एग्जिट पोल किसके इशारे पर दिखाए जाते हैं, सब जानते हैं।
महागठबंधन की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है और हम 200 के पार जा रहे हैं।”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

Continue reading