भागलपुर, 25 अगस्त 2025:कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन, भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में युवा अभिव्यक्ति कार्यशाला श्रृंखला के अंतर्गत आज छः दिवसीय नाटक/रंगमंच कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन, वरिष्ठ रंगकर्मी रीतेश कुमार, मदन कुमार, मिथिलेश कुमार, शशि शंकर और चैतन्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यशाला में कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 30 किशोर और युवा रंगकर्मियों का चयन किया गया। चयनित प्रतिभागी लगातार छः दिनों तक कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
प्रशिक्षण और चर्चा:
वरिष्ठ रंगकर्मी रीतेश कुमार ने नाटक और रंगमंच के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि नाटक को ‘पंचम वेद’ कहा जाता है, क्योंकि इसमें संगीत, नृत्य, गायन, वादन, साहित्य और संवाद आदि का समन्वित प्रयोग किया जाता है। अन्य वरिष्ठ रंगकर्मियों ने भी अपने अनुभव और ज्ञान साझा किया, ताकि प्रतिभागियों को रंगमंच की गहन समझ मिल सके।
आगे की योजना:
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन ने बताया कि कार्यशाला के समापन पर चयनित प्रतिभागियों की प्रस्तुति परख के रूप में नाटक का मंचन किया जाएगा, जिसमें प्रशिक्षित युवा कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।


