20250705 084759
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

सीवान, भगवानपुर हाट।जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र स्थित मलमलिया चौक पर शुक्रवार शाम पुरानी रंजिश के चलते पांच लोगों पर तलवार से हमला किया गया। इस हमले में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान

हमले में मारे गए लोगों की पहचान कौड़िया वैश्य टोली निवासी

  • मुन्ना सिंह,
  • रोहित कुमार, और
  • कन्हैया सिंह
    के रूप में की गई है।

घायल दो युवक खतरे से बाहर

घायल रौशन सिंह और करण सिंह को पहले बसंतपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

घटना के बाद इलाके में तनाव, सड़क जाम

हमले के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और एक बाइक में आग लगा दी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और पूरे बाजार को बंद करवा दिया गया है।

पुलिस कर रही जांच

भगवानपुर हाट थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है, और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।