“खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025” के आयोजन हेतु सैंडिस कंपाउंड का स्थल निरीक्षण

भागलपुर, 30 अप्रैल 2025 – आगामी “खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025” के तहत तीरंदाजी एवं बैडमिंटन इवेंट के आयोजन को लेकर आज सैंडिस कंपाउंड का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने खेल आयोजन से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इनमें शामिल थे:

  • पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के लिए शौचालय
  • भोजन क्षेत्र और रसोई व्यवस्था
  • कार्यालय क्षेत्र एवं वीआईपी जोन
  • दर्शक दीर्घा और बैडमिंटन कोर्ट की तैयारी
  • आपातकालीन निकास मार्ग
  • एसी कूलिंग सुविधा, लॉकर आदि

उप विकास आयुक्त ने खेलों के सुचारू संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी हों और खिलाड़ियों तथा दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


अधिकारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर कई वरिष्ठ प्रशासनिक एवं खेल पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:

  • भाप्रसे के प्रशिक्षु पदाधिकारी श्री जतिन कुमार
  • अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री कुंदन कुमार
  • अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) श्री धनंजय कुमार
  • डीएसपी (सिटी) श्री अजय कुमार चौधरी
  • जिला खेल पदाधिकारी श्री जय नारायण सिंह
  • निदेशक, डीआरडीए श्री दुर्गा शंकर
  • वरिष्ठ कोषागार पदाधिकारी श्री देवेंद्र प्रसाद
  • उप नगर आयुक्त
  • डीपीओ योजना लिखा (शिक्षा) श्रीमती बबीता कुमारी
    तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के सफल आयोजन की दिशा में यह निरीक्षण एक महत्वपूर्ण कदम है, जो जिले में खेल संरचना और आयोजन क्षमता को एक नया आयाम देगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर: समाजसेवी और जेपी आंदोलन के वरिष्ठ सेनानी बीरेंद्र नारायण सिंह उर्फ मनोज माइकल को महापौर बसुंधरा लाल ने दी श्रद्धांजलि

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *