
सोनवर्षा/सीतामढ़ी।जिले में अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस का ताजा उदाहरण शनिवार देर रात सोनवर्षा थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहाँ अज्ञात बदमाशों ने एक चावल व्यवसायी सोनेलाल महतो (62 वर्ष) को गोली मार दी। घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे हनुमान चौक के समीप हुई। व्यवसायी को सीने में गोली लगी है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
दुकान बंद कर लौट रहे थे घर, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चिलरा गांव निवासी सोनेलाल महतो अपनी दुकान बंद कर सहयोगी उमेश कुमार के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान दूसरी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर अचानक गोली चला दी। गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई। उमेश कुमार किसी तरह मौके से जान बचाकर भाग निकले।
घटना के वक्त व्यवसायी की पत्नी भी पीछे दूसरी बाइक पर सवार थीं, लेकिन बदमाशों ने उन्हें निशाना नहीं बनाया।
गंभीर हालत में सीतामढ़ी रेफर
गोली लगते ही व्यवसायी लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तुरंत सोनबरसा पीएचसी पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सीतामढ़ी शहर के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। उन्हें डॉ. वरुण कुमार के क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, लेनदेन विवाद की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित रंजन, एएसपी आशीष आनंद और सोनबरसा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और मुआयना किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।
सूत्रों के मुताबिक, गोलीबारी की पृष्ठभूमि में किसी आर्थिक लेनदेन का विवाद हो सकता है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी निष्कर्ष की पुष्टि नहीं की है।
भतीजे ने कहा – किसी ने देखा नहीं कि गोली किसने मारी
घायल व्यवसायी के भतीजे प्रेमलाल महतो ने बताया कि गोली किसने मारी यह किसी ने नहीं देखा। उन्होंने कहा:
“हमलावरों ने अचानक गोली चलाई और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर लोग दौड़कर पहुंचे तो देखा कि चाचा सड़क पर गिरे हुए हैं और खून से लथपथ हैं।”
एसपी बोले – सभी पहलुओं की हो रही जांच
एसपी अमित रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा:
“चावल व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मारी है। प्रथम दृष्टया मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा लग रहा है, लेकिन हम हर पहलू से जांच कर रहे हैं। जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।”
बढ़ते अपराध पर सवाल
यह घटना मेहसौल चौक और बाजपट्टी गोलीकांड के बाद सीतामढ़ी जिले में तीसरी बड़ी गोलीबारी की वारदात है, जो दर्शाती है कि अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है और कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी जा रही है।