Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

उत्तर प्रदेश में बैंक डकैती के बाद एनकाउंटर में मारे गये बिहार बदमाशों के घर सन्नाटा

ByKumar Aditya

दिसम्बर 25, 2024
20241225 110019

बैंक डकैती में मारे गये युवकों के घर मंगलवार को सन्नाटा छाया रहा। चौरगांव पंचायत के वार्ड नंबर 2 पुरुषोत्तमपुर गांव निवासी रामानंद बिद के 24 वर्षीय पुत्र सोविन्द कुमार एवं अमैया गांव के स्व. नंदलाल बिद के 30 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के घर पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

मृतक सोविन्द की पत्नी रंजना ने रोते हुए बताया कि बीते एक सप्ताह पूर्व मेरे पति जेल से बाहर आये थे। मोबाइल पर बातचीत के दौरान कहा था कि घर वापस लौट रहे हैं। मृतक के भाई कृत कुमार ने बताया कि हम सब भाई की घर आने का राह देख रहे थे। इस बीच मीडिया के माध्यम से मुठभेड़ में मारे जाने की खबर मिली। मृतक सोविन्द की शादी 2019 में खड़गपुर थाना क्षेत्र के खसियाबाद गांव में हुई थी। वह अपने पीछे पत्नी और एक तीन वर्षीय पुत्र छोड़ गया है। सन्नी कुमार अपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री छोड़ गया है। इधर मृतक के परिजन गिरधारी बिंद ने कहा कि हम लोग मजदूर तबके के लोग हैं सरकार से शव को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।

पत्नी को छोड़कर विवाहिता संग भागा था बलराम

सुल्तानगंज (भागलपुर)। उत्तर प्रदेश में अयोध्या हाईवे पर मटियारी चौराहे के पास इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर तोड़ने वाले चार बदमाशों में गिरफ्तार बलराम कुमार भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के पिलदौरी बिंद टोला का रहने वाला है। बलराम पिछले एक वर्ष से घरवालों के संपर्क में नहीं है, ऐसा घरवालों का कहना है। उसकी शादी 10 वर्ष पूर्व लखीसराय जिले के ककरौड़ी गांव निवासी अंजली कुमारी से हुई थी। उनकी दो बेटियां अर्चना भारती, अमृता भारती और एक बेटा विभान कुमार है। एक वर्ष पूर्व बलराम कोसमा, शेखपुरा की एक विवाहिता रानी देवी के साथ फरार हो गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *