WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20231012 102819023

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पूर्व अहमदाबाद पहुंच गए हैं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अहमदाबाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच वहां मौजूद पत्रकारों ने जब उनसे उनकी फिटनेस पर सवाल किया तो वह उन्हें इग्नोर करते नजर आए।

डेंगू के चपेट में आ गए गिल:

वर्ल्ड कप से पहले युवा गिल डेंगू की चपेट में आ गए थे। उनकी स्थिति इतनी खराब थी कि उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा था। इस दौरान उन्होंने शुरूआती दो मुकाबले भी गंवा दिए थे। फिलहाल वह कितने फिट हैं इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। इसके बावजूद वह भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पूर्व अहमदाबाद पहुंच गए हैं। उम्मीद है वह टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में शिरकत करेंगे।

जबर्दस्त फॉर्म में हैं गिल:

शुभमन गिल का बल्ला मौजूदा समय में जबर्दस्त लय में चल रहा है। उनके पिछली पांच मुकाबलों पर नजर दौड़ाएं तो उनके बल्ले से चार पारियों में 326 रन निकले हैं। इसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

शुभमन गिल का वनडे क्रिकेट करियर:

शुभमन गिल के वनडे क्रिकेट करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने देश के लिए अबतक 35 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 35 पारियों में 66.10 की औसत से 1917 रन निकले हैं। वनडे फॉर्मेट में उनके नाम छह शतक और नौ अर्धशतक दर्ज है। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 208 रन का है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें