Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

सचिन-विराट को पछाड़ शुभमन गिल ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज

BySumit ZaaDav

सितम्बर 24, 2023
GridArt 20230924 222206677

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज यानी 24 सितंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली. इस दौरान स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने करियर 7वांशतक जड़ा है. इस शतक को जड़कर गिल ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Shubman Gill ने 104 रन की पारी खेली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill)ने शानदार शतक लगाया. गिल ने 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनके शतक में 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इससे पहले गिल ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 63 गेंदों में 74 रन बनाए थे. हालांकि, तब गिल शतक से चूक गए थे। लेकिन आज उन्होंने अपने वनडे करियर का छठा शतक लगाया, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पहला शतक था।

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वनडे की 35वीं पारी में अपना छठा शतक लगाया. इस छठे शतक के बाद गिल वनडे इतिहास में महज 35 पारियों के बाद 1900 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. गिल ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी. उन्होंने अब तक 35 मैचों में 1908 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।

उनका उच्चतम स्कोर 149 रन है. इस शतक के साथ गिल ने इस साल वनडे में 1200 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल का यह पहला शतक है. इससे पहले उन्होंने हाल ही में खेले गए एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. गिल के छह वनडे शतकों में एक दोहरा शतक भी शामिल है।

Shubman Gill का अंतरराष्ट्रीय करियर अब तक कैसा रहा

शुभमन गिल (Shubman Gill) ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 18 टेस्ट, 35 वनडे और 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. टेस्ट की 33 पारियों में उन्होंने 32.2 की औसत से 966 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।

वनडे में उन्होंने 1900 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में गिल ने 11 पारियों में 30.4 की औसत और 146.86 की स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. गिल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading