असरगंज (मुंगेर) :- असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में लगभग 5 करोड़ राशि के लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का निर्माण को लेकर संवेदक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी निरंजन कुमार के द्वारा नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया गया थाा। जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति नहीं थी और जानकारी भी नहीं दिया गया था। मामले में जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार सिंह प्रमुख रेनू देवी मुखिया डॉ राकेश कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भूमि पूजन की जानकारी नहीं देने और तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस संबंध में जिप सदस्य अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल परिसर में भूमि पूजन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि को शामिल नहीं करना चिकित्सा प्रभारी एवं संवेदक की मनमानी पूर्ण रवैया को दर्शाता है, जिसकी शिकायत जिला के वरीय पदाधिकारियों से की जाएगी। वहीं प्रमुख रेनू देवी ने कहां की अस्पताल प्रबंधन एवं संवेदक द्वारा भूमि पूजन में जनप्रतिनिधियों को नकारना बर्दाश्त नहीं होगा। जनप्रतिनिधि को सम्मान चाहिए। मुखिया डॉ राकेश ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भूमि पूजन में किसी भी जनप्रतिनिधि को नहीं बुलाना जनमत का अपमान है। जनप्रतिनिधि क्षेत्रवासियों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधि को न बुलाना क्षेत्र की जनता के साथ साथ जनप्रतिनिधि का भी अपमान है। मालूम हो कि असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया गया है। नए भवन निर्माण का शिलान्यास पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी एवं सांसद चिराग पासवान के द्वारा किया गया था।