श्रावणी मेला 2025: पहली बार AI और GPS आधारित निगरानी, संयुक्त प्रयास से कांवरियों की भीड़ पर होगी सटीक नजर

Screenshot 2025 07 10 09 38 27 934 com.whatsapp editScreenshot 2025 07 10 09 38 27 934 com.whatsapp edit

भागलपुर/सुल्तानगंज/बांका। श्रावणी मेला 2025 की तैयारियां इस बार तकनीकी और प्रशासनिक दोनों मोर्चों पर नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही हैं। 11 जुलाई से आरंभ हो रहे विश्वविख्यात श्रावणी मेले में बिहार और झारखंड के संयुक्त प्रयास से भीड़ प्रबंधन के लिए तीन पीपुल काउंटिंग कैमरा मशीनें लगाई गई हैं, जो AI और GPS तकनीक पर आधारित हैं। यह पहली बार है जब मेला निगरानी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सीधा उपयोग हो रहा है।

AI कैमरे से भीड़ का रीयल टाइम आकलन

धांधी बेलारी, बांका और दुम्मा बॉर्डर पर लगाई गई इन मशीनों में हाई-रेजोल्यूशन कैमरे लगे हैं जो दूर से कांवरियों के जत्थों की गणना कर सकते हैं। मशीनें GPS से जुड़ी हैं, जिससे हर आधे घंटे में संबंधित अधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप पर समेकित रिपोर्ट मिलती रहेगी। ट्रायल के दौरान सभी मशीनें सफल पाई गईं।

एआई से बढ़ेगी प्रशासन की सटीकता

सामान्य शाखा के प्रभारी मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक केवल घाटों पर भीड़ का आकलन होता रहा है, जिससे सही संख्या का अनुमान लगाना कठिन होता था। लेकिन इस बार AI और GPS तकनीक के जरिये पैदल और वाहन सवार कांवरियों की सही संख्या मिल सकेगी, जिससे भीड़ नियंत्रण के लिए त्वरित निर्णय लिए जा सकेंगे।


प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में

डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह और सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बुधवार को सुल्तानगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने नमामि गंगे घाट, सीढ़ी घाट, उद्घाटन स्थल, बैरिकेडिंग, पेयजल, चेंजिंग रूम, सफाई, मोबाइल टॉयलेट, शव वाहन की व्यवस्था आदि की समीक्षा की। उन्होंने महिलाओं के लिए अलग यूरिनल, एसडीआरएफ की तैनाती, नाविक और गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।

बांका जिले में कांवरिया पथ पर बालू बिछाने, शौचालय निर्माण, धर्मशालाओं की सफाई और पेयजल आपूर्ति का कार्य अंतिम चरण में है। जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला खुद कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।


ट्रांसपोर्ट व्यवस्था: 6 बसें, 2 ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भागलपुर डिपो से जोगबनी, कहलगांव और सुल्तानगंज के लिए 6 बसों का परिचालन किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही, रेलवे ने मंझौलीग्राम हॉल्ट और हरदास बीघा स्टेशनों पर दो ट्रेनों का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है:

  • 63209 देवघर-पटना मेमू: मंझौलीग्राम हॉल्ट (12:04/12:05)
  • 13401/13402 भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी: हरदास बीघा (09:52-09:54 व 17:21-17:23)

कांवरियों का जत्था पहुंचने लगा, व्यवस्थाओं से असंतोष

बुधवार को कई डाक बम भी रवाना हुए। कोलकाता और बैरकपुर से आए कांवरियों ने कहा कि वे पिछले 15 वर्षों से आ रहे हैं, लेकिन इस बार की तैयारियां अधूरी नजर आ रही हैं। कांवरियों ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार व्यवस्थाएं कमजोर हैं, हालांकि अधिकारी लगातार व्यवस्था सुधार में जुटे हैं।


उद्घाटन समारोह: दोनों उपमुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

11 जुलाई को दोपहर 1:45 बजे नमामि गंगे घाट पर मेले का विधिवत उद्घाटन होगा। इसमें दोनों उपमुख्यमंत्री – सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह सहित कई अन्य मंत्रीगण शामिल होंगे। एसडीओ विकास कुमार के अनुसार, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है।


कल से उमड़ेगा भक्तों का सैलाब

सावन की पहली तिथि को जलार्पण करने के लिए कांवरियों का जत्था गंगाजल लेकर अजगैवीनाथ धाम से बाबाधाम के लिए प्रस्थान कर चुका है। कटोरिया, बांका, सुल्तानगंज सहित विभिन्न स्थानों पर धर्मशालाएं सज चुकी हैं और सेवा शिविरों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।


 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp