Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
PhotoCollage 20230717 180952236 scaled

समस्तीपुर में 99 वर्षीय नाना और 96 वर्षीय नानी की अंतिम इच्छा की पूर्ति के लिए नाती और दामाद श्रवण कुमार बन गए। दोनों ने बुजुर्ग दंपती की इच्छा की पूर्ति के लिए बहंगी बनाकर कंधे पर लेकर बेगूसराय के बछबारा के झमटिया घाट से यात्रा शुरू की। वहीं समस्तीपुर शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर में सोमवार की दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक किया। इसके लिए नाती और दामाद ने शनिवार दोपहर से यात्रा शुरू की।

14 लोग बने यात्रा के सहभागी

रविवार रात 10.30 बजे वह विशनपुर तक पहुंच गए थे। सोमवार तड़के बुजुर्ग दंपति ने जलाभिषेक किया। दरअसल मुजफ्फरपुर पीपरी थाना क्षेत्र निवासी लखन साह (99) और बनारसी देवी (96) ने दामाद महेश्वर साह और नाती धर्मेंद्र कुमार साह को अंतिम इच्छा बताते हुए सोमवारी पर जलाभिषेक की बात कही थी। बुजुर्ग दंपत्ति की इच्छा थी कि वह कांवर लेकर जलाभिषेक करें, लेकिन शरीर की लाचारी के कारण दोनों बेबस दिखे।

इसके बाद दामाद और नाती ने बहंगी बनाने के बाद शनिवार दोपहर से यात्रा शुरू की। इस दौरान उनके परिवार के लोग भी सहयोगी बन यात्रा में शामिल हो गए। वहीं मणिकांत कुमार, रोहित कुमार, शुभम कुमार, राहुल कुमार, शिवम् कुमार, राजू कुमार, राजा कुमार, दीपक कुमार, काजल कुमारी समेत 14 लोग इस यात्रा के सहभागी बने।

शनिवार दोपहर से शुरू हुई यात्रा

उजियारपुर थाना के नाजिरपुर पंचायत के जवाहरपुर निवासी महेश्वर साह और नाती धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि झमटिया से यह सफर शनिवार दोपहर दो बजे से गंगा जल लेने के बाद शुरू हुआ। शनिवार रात्री विश्राम दलसिंहसरारय में हुआ। रविवार सुबह दलसिंहसराय से सफर शुरू किया। वहीं दूसरी सोमवारी पर बुजुर्ग ने जलाभिषेक किया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें