शिवनारायणपुर पुलिस की बड़ी सफलता: कुख्यात शशि शर्मा उर्फ हगला हथियार संग दबोचा

315 बोर की गोली और पिस्टल बरामद, कई आपराधिक मामलों में रहा है शामिल

भागलपुर। विधानसभा चुनाव से पहले भागलपुर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी उपलब्धि दर्ज की। शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी शशि शर्मा उर्फ हगला को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से इलाके में सनसनी मच गई है और अपराधियों में दहशत का माहौल है।

गुप्त सूचना पर छापेमारी

एसडीपीओ टू डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिसनपुर गांव का कुख्यात शशि शर्मा दुर्गा स्थान के पास हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके में छापेमारी की और मौके से अपराधी को दबोच लिया।

कट्टा, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, 315 बोर की जिंदा गोली और 0.32 बोर की पिस्टल बरामद की। पुलिस ने हथियारों को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लंबा आपराधिक इतिहास

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर शिवनारायणपुर और कहलगांव थाना क्षेत्रों में आर्म्स एक्ट, गोलीबारी और मारपीट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।

चुनाव से पहले पुलिस का बड़ा संदेश

अधिकारियों ने साफ कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
छापेमारी टीम में पुलिस पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार सिंह, शिव कुमार मंडल, आकाश कुमार, अजीत कुमार और निवास चौधरी शामिल थे।

इलाके में दहशत, पुलिस की सख्ती से अपराधियों में खौफ

इस कार्रवाई को पुलिस ने बड़ी सफलता करार दिया है। पुलिस की सक्रियता से स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है। वहीं, अपराधियों के बीच पुलिस की सख्ती को लेकर खौफ का माहौल है।

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading