WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20250627 112428

नई दिल्ली।झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक और पार्टी संरक्षक शिबू सोरेन की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के बाद बुधवार देर रात सर गंगा राम अस्पताल, दिल्ली में भर्ती कराया गया, जहां न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी है।

81 वर्षीय शिबू सोरेन, जो वर्तमान में राज्यसभा सांसद भी हैं, किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं और पिछले एक वर्ष से डायलिसिस पर हैं। उन्हें मधुमेह है और पूर्व में उनकी बाइपास सर्जरी भी हो चुकी है।

गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु सर गंगा राम अस्पताल पहुंचीं और शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। राष्ट्रपति के साथ अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों और चिकित्सकों की बैठक भी हुई।

झामुमो नेताओं और समर्थकों में शिबू सोरेन की सेहत को लेकर गहरी चिंता है। पार्टी की ओर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें