GridArt 20231014 004145442
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023, रविवार से शुरू हो रही है। इस बार नवरात्रि पूरे नौ दिनों की होगी। इस दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की उपासना की जाएगी। पौराणिक मान्यता के अनुसार, नवरात्रि के दौरान आदि शक्ति मां जगदम्बा की विधिवत पूजा-अर्चना करने से दैहिक, दैविक और भौतिक ताप दूर हो जाते हैं। इसके अलावा मां दुर्गा प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं। शारदीय नवरात्रि के नौ दिन बेहद खास माने गए हैं। आइए जानते हैं कि नवरात्रि के 9 दिन क्या करें और क्या नहीं।

शारदीय नवरात्रि में क्या करें? 

शारदीय नवरात्रि के नौ दिनों की पूरी अवधि में रोज सुबह स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर पूजा स्थल और घर की सफाई करें। इसके बाद पूजा-मंदिर की सफाई करें और गंगाजल से शुद्ध करें। इसके बाद विधि-विधान से मां दुर्गा की उपासना करें। मां दुर्गा को लाल रंग के फूल बेहद प्रिय हैं। ऐसे में नवरात्रि के नौ दिन माता को लाल फूल जरूर अर्पित करें। इसके साथ ही नवरात्रि के नौ दिनों तक माता के विभिन्न स्वरूपों को लाल रंग की चुनरी अर्पित करें। साथ ही साथ माता को लाल रंग की चूड़ी भी अर्पित करें। इसके अलावा नवरात्रि के नौ दिन माता के अलग-अलग रूपों की पूजा करें और उन्हें पसंदीदा भोग अर्पित करें। नवरात्रि के नौ दिनों तक घर में जहां अखंड ज्योति जलाई जाती है, वहां दुर्गा सप्तशती या दुर्गा चालीसा का पाठ जरूर करें। मान्यता है कि ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं। अगर संभव हो सके तो नवरात्रि के नौ दिन तक व्रत रखें। व्रत के दौरान फलाहार किया जा सकता है या फिर एक संध्या भोजन किया जा सकता है। वहीं जो लोग नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत नहीं रख सकते हैं, उन्हें पहले दिन या नवमी तिथि का उपवास रखना चाहिए। नवरात्रि के नौ दिनों में ब्रह्मचर्य का कठोरता के साथ पालन करें।

शारदीय नवरात्रि में क्या ना करें?

  • नवरात्रि के नौ दिनों में लहसुन-प्याज या किसी भी तरह का तामसिक भोजन ग्रहण ना करें।
  • नवरात्रि में जो लोग व्रत रखत हैं, उन्हें जमीन पर सोना चाहिए। दरअसल मान्यताओं के मुताबिक, व्रत करने वालों को इस दौरान चारपाई पर सोना निषेध माना गया है। ऐसे में इस बात का पूरा ख्याल रखें।
  • शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिनों की पूरी अवधि में किसी के भी प्रति मन में बुरे विचार ना लाएं। इस दौरान मन, वचन और कर्म की शुद्धता का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए।
  • नवरात्रि के दौरान अगर व्रत रखते हैं तो भूलकर भी बाल, नाखून इत्यादि ना काटें, क्योंकि मान्यता है कि ऐसा करने से व्रत भंग हो जाता है।
  • शारदीय नवरात्रि के दौरान चमड़े से बनी चीजों को उपयोग में लाने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से शुद्धता भंग हो जाती है। ऐसे में व्रती लोगों को इस बात का पूरा ख्याल रखना चाहिए।