Uttar PradeshAyodhya

अयोध्या में दलित लड़की से रेप का आरोपी शहबान मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने पैर में मारी गोली

Google news

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक दलित लड़की से रेप के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहबान नाम का यह आरोपी अपने दोस्त मोनू के साथ कहीं से आ रहा था कि पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग को देखकर गोली चला दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने भी तुरंत जवाबी फायरिंग की जिसमें मोटरसाइकिल चला रहे शहबान के पैर में गोली लगी और वह गिर गया जबकि उसका दोस्त मोनू अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

‘पुलिस टीम पर की फायरिंग’

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘गुरुवार की रात लगभग 9 बजे थाना खंडासा पुलिस द्वारा सतनापुर नहर के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी, तभी मोटरसाइकिल से 2 संदिग्ध व्यक्ति आते नजर आए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और गाड़ी मोड़कर भागने की कोशिश की। इसके जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की जिसमें एक गोली गाड़ी चलाने वाले शख्स के पैर में लगी जिससे वह गाड़ी के साथ वहीं गिर गया।’

दोनों वॉन्टेड अभियुक्त हैं’

अधिकारी ने कहा, ‘मोटरसाइकिल पर सवार दूसरा शख्स अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पूछताछ में घायल व्यक्ति ने अपना नाम शहबान बताया और फरार व्यक्ति का नाम मोनू पुत्र यार मोहम्मद बताया। पूछताछ में पता चला कि दोनों वांछित अभियुक्त हैं और एक दलित किशोरी के साथ रेप के मामले में आरोपी हैं। तलाशी लेने पर शहबान के पास से अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है और उसकी बिना नंबर की मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है। शहबाज को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।’


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण