Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार में कड़ाके की ठंड, पटना में 23 जनवरी तक 1 से 8वीं तक के स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद

GridArt 20240121 230957321 jpg

बिहार में 24 जनवरी तक ठंड का भीषण अलर्ट है. इसी बीच सोमवार को राजधानी पटना के सभी विद्यालय ठंड की छुट्टियों के बाद खुल रहे थे, लेकिन ठंड के प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने ठंड की छुट्टियों को 23 जनवरी तक के लिए विस्तारित कर दिया है।

पटना में ठंड से 8वीं तक के स्कूल बंद

जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालय के साथ-साथ कोचिंग संस्थानों को भी 23 जनवरी तक के लिए बंद रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कक्षा 9 और उसके ऊपर की कक्षाओं के लिए स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि सुबह 9:00 से शाम 3:30 बजे तक ही कक्षाओं का संचालन होगा।

bh pat 05 chutti cancil breaking 7204423 21012024203225 2101f 1705849345 882 jpg

जिलाधिकारी ने जारी किए निर्देश

पटना के डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने छुट्टियों को लेकर जारी किए निर्देश में कहा है कि”जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान अभी भी जारी है. जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. ऐसे में वह इस कार्यालय के आदेश ज्ञापांक 736 दिनांक 16.01.2024 के क्रम में दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 के तहत पटना जिला के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग सेन्टर सहित) में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर लगाये गये प्रतिबंध को दिनांक 23.01.2024 तक विस्तारित करते हैं.”

कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं पूर्ववत चलेंगी

डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने अपने निर्देश में कहा है कि वर्ग-9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाह्न 09.00 से पूर्व एवं अपराह्न 03.30 बजे के पश्चात् प्रतिबंधित रहेंगी. मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु पर्याप्त सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।

ठंड में छुट्टी होने के चलते बच्चों को राहत

यह आदेश आज 21 जनवरी से प्रभावी होगा. बताते चलें कि जिस प्रकार 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होनी है उसको लेकर अभिभावक भी यह कामना कर रहे थे कि स्कूलों की छुट्टियां हों, ताकि धूमधाम से वह श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सेलिब्रेट कर सकें।