भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य मारे गए

नई दिल्ली। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पहली बार स्वीकार किया है कि उसके सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिवार के कई सदस्य भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए थे।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में जैश कमांडर इलियास कश्मीरी को यह कहते हुए सुना गया है कि 7 मई को बहावलपुर स्थित संगठन के मुख्यालय पर भारत के मिसाइल हमले में अजहर के परिवार के सदस्य “टुकड़े-टुकड़े” हो गए।

गौरतलब है कि भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर बड़ा हमला किया था। इस दौरान बहावलपुर समेत पाकिस्तान के अंदर नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था।

यूट्यूब चैनल पर मंगलवार को अपलोड किए गए वीडियो में इलियास कश्मीरी कथित तौर पर 6 सितंबर को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए मिशन मुस्तफा सम्मेलन में भाषण देते नजर आ रहा है। वह उर्दू में बोलते हुए अजहर के परिवार के मारे जाने का जिक्र करता है और पाकिस्तान के लिए पड़ोसी देशों में लड़ाई जारी रखने का दावा करता है।

वीडियो में कश्मीरी को कई बंदूकधारियों के बीच खड़े होकर यह कहते सुना गया कि –
“इस देश की वैचारिक और भौगोलिक सीमाओं की रक्षा के लिए हमने दिल्ली, काबुल और कंधार पर हमले किए। 7 मई को बहावलपुर में मौलाना मसूद अजहर के परिवार के सदस्यों को टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया।”

इस बयान ने पाकिस्तान में जैश की गतिविधियों और भारत की जवाबी कार्रवाई के असर को लेकर नई बहस छेड़ दी है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    “बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जोरदार चर्चा, CM नीतीश ने गिनाए स्वास्थ्य–सड़क विकास के बड़े आंकड़े; तेजस्वी फिर नदारद”

    Share पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। पांच दिवसीय सत्र के इस महत्वपूर्ण चरण में राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा जारी है। मुख्यमंत्री…

    बिहार विधानसभा: शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, आज उपाध्यक्ष का चुनाव और अभिभाषण पर चर्चा

    Share पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। पांच दिवसीय सत्र के इस अहम चरण में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के साथ-साथ विधानसभा उपाध्यक्ष…