सिवान में रंगदारी का सनसनीखेज मामला, सांसद और विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

बिहार के सिवान में अपराधियों का साहस एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है। जदयू सांसद विजयलक्ष्मी देवी और भड़हरिया से नवनिर्वाचित विधायक इंद्र देव सिंह पटेल से फोन पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई। राशि नहीं देने पर दोनों को जान से मारने की धमकी दी गई है।


सांसद प्रतिनिधि ने थाने में दर्ज कराया मामला

सांसद विजयलक्ष्मी देवी फिलहाल दिल्ली में हैं। उनके प्रतिनिधि मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव ने 4 दिसंबर को मैरवा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर की रात 10:38 बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और 10 लाख रुपये की मांग की गई, साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई।


विधायक को भी धमकी, थाने में शिकायत

भड़हरिया के नवनिर्वाचित विधायक इंद्र देव सिंह पटेल को भी इसी प्रकार फोन पर धमकी दी गई। उनसे भी 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। उन्होंने इसकी सूचना तरवारा थाने में दर्ज कराई।


इलाके में दहशत और चर्चाओं का दौर

जैसे ही रंगदारी की खबर फैली, पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सोशल मीडिया से लेकर गांवों में इस घटना को लेकर चर्चा गर्म है। ग्रामीण बढ़ते अपराध को लेकर चिंतित हैं।


पुलिस की सक्रियता, गश्त बढ़ाई गई

सिवान पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। कुछ दिन पहले भी 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार किए गए थे। अब पुलिस ने फिर से तकनीकी जांच शुरू कर दी है, और अपराधियों की तलाश तेज कर दी है।

सिवान के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने कहा,
“दोनों मामलों में तुरंत FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई है। जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अपराधी कितने भी बड़े हों, सिवान पुलिस उन्हें बख्शेगी नहीं।”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    नालंदा में उम्रदराज महिलाओं ने दी परीक्षा, साक्षरता अभियान में बढ़ा उत्साह

    Continue reading
    गोलीबारी से दहशत: रोहतास के वरुणा गांव में किसान को मार गिराया, पुलिस अलर्ट

    Continue reading