पटना में सनसनीखेज वारदात – कंकड़बाग में युवक की चाकू गोदकर हत्या, 200 रुपये के विवाद में गई जान

पटना। बिहार की राजधानी पटना में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के लोहियानगर इलाके में बदमाशों ने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 22 वर्षीय गौरव कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद इलाके में दहशत और तनाव का माहौल है।

लखीसराय का रहने वाला था मृतक

गौरव कुमार लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर हृदनबिगहा गांव का निवासी था और बीए पार्ट-1 का छात्र था। वह अक्सर पटना आता-जाता रहता था, क्योंकि उसके पिता यहां व्यापार करते हैं। घटना नेक्टर हॉस्पिटल के पास हुई।

200 रुपये को लेकर शुरू हुआ विवाद

मृतक के भाई सौरव कुमार के अनुसार, मंगलवार की शाम गौरव MIG पार्क गया था। वहां उसने एक युवक को सिगरेट लाने के लिए 200 रुपये दिए, लेकिन युवक न तो सिगरेट लेकर लौटा और न ही पैसे वापस किए। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही विवाद में बदल गई।

विवाद के बाद आरोपी युवक ने अपने साथियों को बुला लिया और सभी ने मिलकर गौरव के साथ मारपीट की।

अस्पताल में कराया गया था प्राथमिक इलाज

मारपीट के बाद घायल गौरव ने घटना की जानकारी अपने भाई सौरव को दी। इसके बाद सौरव ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी और गौरव को पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सौरव दोबारा MIG पार्क पहुंचा, लेकिन आरोपी युवक वहां नहीं मिले।

पुलिस की लापरवाही का आरोप

सौरव का आरोप है कि थोड़ी देर बाद वही युवक रानी स्टील शटर दुकान के पास रेकी करते नजर आए। इसकी सूचना भी डायल 112 पर दी गई, लेकिन बार-बार कॉल करने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।

15–20 बदमाशों ने किया जानलेवा हमला

सौरव के मुताबिक, कुछ देर बाद 15 से 20 बदमाश लाठी, फाइटर और चाकू लेकर दुकान के पास पहुंचे। सभी ने गौरव को घेर लिया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए परिजनों पर भी हमला किया गया, जिसमें उन्हें चोटें आईं। बदमाशों ने दुकान के गेट पर ही गौरव को चाकू से गोद दिया।

इलाज के दौरान हुई मौत

घायल गौरव को परिजन तुरंत नेक्टर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने दो आरोपियों को किया निरुद्ध

इस पूरे मामले पर सदर एसडीपीओ अभिनव कुमार ने बताया कि कंकड़बाग थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी संदीप और एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

“मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की गहन जांच की जा रही है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।”
— अभिनव कुमार, सदर एसडीपीओ

इलाके में तनाव, सुरक्षा बढ़ाई गई

घटना के बाद कंकड़बाग और आसपास के इलाकों में तनाव को देखते हुए पुलिस बल बढ़ा दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

  • Related Posts

    एग्री स्टैक परियोजना: फार्मर रजिस्ट्री में तेजी के लिए 17–21 जनवरी तक द्वितीय चरण का मिशन मोड कैम्प

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    नवाचार से प्रभाव: IIIT भागलपुर में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस 2026 का आयोजन, छात्रों में उद्यमिता को मिला नया मंच

    Share Add as a preferred…

    Continue reading