रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में चूक, काफिले के सामने कूदी महिला, पुलिस ने लिया हिरासत में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे में बुधवार को सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है. पीएम नरेंद्र मोदी जब बिरसा मुंडा जयंती समारोह से लौट रहे थे उसी दौरान उनकी गाड़ी के सामने एक महिला आ गई. हालांकि वहां तैनात सुरक्षाबलों ने एक झटके में महिला को पकड़ लिया और उसे पीएम नरेंद्र मोदी के वाहन के आगे से हटाया.

अचानक के महिला के पीएम मोदी की गाड़ी के सामने आ जाने से उनका वाहन भी रोकना पड़ा. कुछ सेकेंड बाद पीएम मोदी का काफिला वहां से आगे बढ़ गया. महिला को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

रांची में पीएम मोदी की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आयी है. पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के बीच उस वक्त अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया, जब पीएम मोदी बुधवार की सुबह बिरसा मेमोरियल जा रहे थे. इसी दौरान एसएसपी आवास से आगे रेडियम रोड में पीएम मोदी के कार के आगे अचानक एक महिला आकर खड़ी हो गयी.

जिसकी वजह से पीएम मोदी का काफिला कुछ देर के लिए  बीच सड़क पर ही रूक गया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उस महिला को हटाया. इसके बाद पीएम का काफिला आगे बढ़ा.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Related Posts

शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…

बिहार की जेलों में हाईटेक सुरक्षा: 53 कारागारों में लगाए जाएंगे 9,073 सीसीटीवी कैमरे, 155 करोड़ की योजना मंजूर

Share पटना। बिहार सरकार ने राज्य की जेलों को अत्याधुनिक तकनीक से लैस करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार को…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *